क्लासरूम में ‘बुरी आत्माओं’ का डर? स्कूल में झाड़-फूंक शुरू, छात्राएं दहशत में



सिवनी। एमपी के सिवनी स्थित लखनादौन विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मढ़ी में पिछले 15 दिनों से छात्राएं अचानक बीमार पड़कर चिल्लाने लगती हैं। इस घटना के बाद ग्रामीण आज झाडफ़ूंक और हवन-पूजन किया है। मढ़ी स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की 146 छात्राएं और 143 छात्र पढ़ते हैं।

बताया गया है कि स्कूल की कई छात्राएं एक के बाद एक बीमार पड़ गई और चीखने-चिल्लाने लगीं। इसके बाद गांव के लोग स्कूल में इक_ा हो गए। आज ग्रामीण स्कूल परिसर में झाडफ़ूंक किया। खास बात यह है कि केवल छात्राएं ही बीमार पड़ रही हैंए जबकि छात्रों में ऐसे कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं। बीमार छात्राओं को लखनादौन अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वास्थ्य परीक्षण में उनमें किसी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए। सोमवार को विकासखंड अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से बात करने की कोशिश की। वहीं दूसरी ओर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक सहलाम का कहना है कि हीमोग्लोबिन की कमी के कारण भी छात्राएं कई बार बीमार पड़ जाती हैं। स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक विशेष कैंप लगाया जाएगा। इस बीचए घटना के बाद गांव में अंधविश्वास का दौर शुरू हो गया है। ग्रामीण स्कूल के अंदर बुरी आत्माओं को भगाने के लिए पूजा-पाठ और हवन-पूजन कर रहे हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम बदन बघेल ने बताया कि कुछ बच्चियां चक्कर खाकर गिर रही थीं, जिन्हें डॉक्टरों को दिखाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post